Bihar NMMSS Scholarship Online Form 2023, मिलेंगे 12000 रु प्रति वर्ष, अभी करें आवेदन

Bihar NMMSS Scholarship Online Form 2023:- नमस्कार दोस्तों, यदि आप कक्षा 8वीं में पढाई कर रहे है, तो आपको कक्षा IX से कक्षा XII तक की पढाई के लिए प्रतिवर्ष 12000/- रूपए मिल सकता है, यदि आप NMMSS Scholarship 2023-23 के लिए फॉर्म अप्लाई करते है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परन्तु मेधावी छात्र/छात्राओं के लिए “राष्ट्रीय आय-सह-मेधा- छात्रवृत्ति योजना” (National Means – cum – Merit Scholarship Scheme) प्रारम्भ किया गया है, जिसके अंतर्गत एक परीक्षा आयोजित किया जायेगा, जिसे आपको पास करना होगा. यदि आप इस स्कालरशिप के लिए इच्छुक है, तो आप इस आर्टिकल में बताये गए तरीके के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है.

हम सभी जानते है की बिहार राज्य में ऐसे बहुत से मेधावी छात्र है, जो उच्य शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कालरशिप प्राप्त करना चाहते है, ऐसे में बिहार सरकार ने “BIhar NMMSS Scholarship 2023” का शुरुआत किया है. यदि आप आठवीं कक्षा में पढ़ रहे है, तो आप “National Means – cum – Merit Scholarship Scheme” के अंतर्गत आयोजित परीक्षा में शामिल हो सकते है. हमने इस बिहार स्कालरशिप योजना 2023 के बारे में विस्तार रूप से जानकारी निचे दिया है.

Latest Update:- Bihar NMMSS Scholarship 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है, सभी इच्छुक छात्र जो कक्षा आठवीं में पढाई कर रहे है, वे 10 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है. बिहार छात्रवृति योजना आवेदन फॉर्म भरने के लिए Direct Link निचे शेयर किया गया है.

Bihar NMMSS Scholarship Online Form 2023

यदि आप बिहार राज्य के राजकीय /राजकीयकृत /राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में कक्षा 8वीं नामांकित होकर पढाई कर रहे है और कक्षा IX से कक्षा XII तक की पढाई के लिए प्रतिवर्ष 12000/- रूपए प्राप्त करना चाहते है, तो आप NMMSS Scholarship Online Form 2023 भर सकते है.

बिहार राज्य के सभी कक्षा आठवीं के विद्यार्थी 03 जनवरी 2023 से 23 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन छात्रवृति फॉर्म भर सकते है. जो छात्र – छात्रा में 55 प्रतिशत अंको के साथ कक्षा VII की परीक्षा उत्तीर्ण हो तथा ऊपर अंकित कोटि के विद्यालय में कक्षा VIII में नामांकित होकर विधिवत रूप से अध्ययनरत है, वे विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे.

Bihar NMMSS Scholarship Scheme 2023: Overview

AuthorityState Council of Educational Research and Training (SCERT)
Post NameBihar NMMSS Scholarship Online Form 2023
Scholarship NameNational Means – cum – Merit Scholarship Scheme (NMMSS)
Session2023
Apply StartApril 2023
Amount of Scholarship12,000 per year
Apply ModeOnline
Official Websitehttps://scert.bihar.gov.in/

National Means – cum – Merit Scholarship Exam 2023

भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परन्तु मेधावी छात्र/छात्राओं के लिए “राष्ट्रीय आय-सह-मेधा- छात्रवृत्ति योजना” (National Means – cum – Merit Scholarship Scheme) प्रारम्भ किया गया है, जिसके लिए ऑफलाइन परीक्षा 27 फरवरी 2023 को आयोजित किया जायेगा. आप निचे इस छात्रवृति परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.

राष्ट्रीय आय-सह-मेधा- छात्रवृत्ति परीक्षा का कोई निश्चित पाठ्यक्रम नहीं है. इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान विद्यार्थियों का पता लगाना है. इस परीक्षा में प्रश्न राज्य सरकार के विद्यालयों में वर्ग VIII में पढ़ाएं जाने वाले विषयों पर आधारित होगा.

Bihar NMMSS Scholarship Exam 2023

Education Qualification

  • भारत / बिहार सरकार के अनुदानों से संचालित विद्यालयों के छात्र / छात्रा आवेदन कर सकते है.
  • जो छात्र – छात्रा में 55 प्रतिशत अंको के साथ कक्षा VII की परीक्षा उत्तीर्ण हो वे आवेदन कर सकेंगे.
  • इसके अलावा अभ्यर्थी के माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 1.5 लाख रूपए से अधिक नहो हो.
  • अनुसूचित जाति / अनुसुचित जनजाति एवं निःशक्त छात्र/छाताओ के लिए उत्तीर्णांक में 5 प्रतिशत की छूट होगी .

Examination Fee

  • No Application Fee

Bihar NMMSS Scholarship Scheme 2023 – Important Dates

SI NO.EVENTSDATES
1Registration Start on03.04.2023 
2Registration Closes on23.04.2023
3Exam Date27.05.2023
4Result with Answer key publish Date02.05.2023
5Raise Objection against Que. (if any)10.05.2023

Examination Syllabus

SubjectQuestionMarksTime
Scholastic Ability Test (SAT)909090
Mental Ability Test (MAT)909090

Selection Process

SCERT, Patna के द्वारा NMMSS लिखित परीक्षा आयोजित किया जायेगा, जिसे सभी छात्रों को पास करना होगा.

How to Apply Online for Bihar NMMSS Scholarship Form 2023?

यदि आप Bihar NMMSS Scholarship Online Form 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते है, तो आप निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है :-

  • सबसे पहले आप SCERT Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट https://scert.bihar.gov.in/ पर जाएं.
  • उसके बाद National Means Cum Merit Scholarship Scheme Examination 2023 Online Form पर क्लिक करें.
  • अब NMMSS 2023-23 में Registration एवं Application Submission किया जाना है.
  • छात्र-छात्रा जिस विद्यालय में अध्ययनरत है, उस विद्यालय का पंजीकरण Online Application Portal पर किया जाना आवश्यक है.
  • जिन विद्यालयों का पंजीकरण हो चुका है उस विद्यालय के छात्र-छात्रा Online आवेदन कर सकते है.

Important Links

Apply Online FormClick Here
Candidate LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s Bihar NMMSS Scholarship Scheme 2023

NMMSS का फुल फॉर्म क्या है?
NMMSS का फुल फॉर्म – National Means Cum Merit Scholarship Scheme (नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम)

NMMSS छात्रवृत्ति के तहत छात्रवृत्ति की राशि क्या है?
चयन आवेदकों को 9वीं से 12वीं कक्षा तक हर साल 12,000 मिलेंगे.

NMMSS छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
आवेदक April 2023 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

NMMSS छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कहाँ करें?
जो लोग NMMSS छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट – https://scert.bihar.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*